Labels

Sunday, 25 October 2015

प्यार है पर खामोश

आज शब्दों से तकरार हो गया लगता है,
जुबा पर ना सही,
दिल ही दिल में इजहार हो गया लगता है,
उससे मिलते ही दिल खिल जाता है,
मगर तनहाई में,
अश्को को मुझसे ही प्यार हो गया लगता है।
     ~ पवन शुक्ला (गोरखपुरी)

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *