Labels

Friday, 6 November 2015

नेता बनने के लिये जरुरी योग्यताएं

* वो व्यक्ति जो हो एक शातिर चोर,
   जिसने किये हो अपराध कई घोर।
* जो संसद में  बैठकर शोर मचाए,
   गरीबों का खाकर अमीरों को खिलाए।
* जो ईमानदारो को भेजे जेल,
   अपूर्ण मुजरिमो की कराए बेल।
* जो जनता से कर सके बड़े-बड़े वादे,
   ओैर मन में रखे घोटालों के इरादे।
* जो छिप-छिपकर करे बड़े-बड़े पाप,
   अकल से हो बिलकुल ही अंगूठा छाप।
* जो झूठ बोलने, हत्या करने से कभी ना घबराए,
   वो व्यक्ति ही देश का नेता कहलाए।

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *