Labels

Friday, 13 November 2015

सच्चा तो प्यार है, बस कहने से इन्कार है

😍

पल में है क्रोध तो पल में ही प्रेम है,
कैसी अदा उसकी जादू भरी है।
हुआ है ये पहली बार इस जीवन में,
किसी लड़की  की मूरत दिल में बसी है।
कह ना सकें उसे दिल में क्या हमारे,
कहने में यूँ ही लजाते रहें हम।
एक तमन्ना है बस इस दिल की,
देखें उसे मुस्कुराते रहें हम।

😘

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *