😍
पल में है क्रोध तो पल में ही प्रेम है,
कैसी अदा उसकी जादू भरी है।
हुआ है ये पहली बार इस जीवन में,
किसी लड़की की मूरत दिल में बसी है।
कह ना सकें उसे दिल में क्या हमारे,
कहने में यूँ ही लजाते रहें हम।
एक तमन्ना है बस इस दिल की,
देखें उसे मुस्कुराते रहें हम।
😘
No comments:
Post a Comment