Labels

Sunday, 6 December 2015

MOTIVATION

कसूर किस्मत का नहीं, कसूर तो मेरा है,
भूल गया था जीतने पर फूलों का ताज तो हारने पर काटों का सेहरा भी मेरा है,
उचक कर चांद को छूने की ख्वाइश कर बैठा,
भूल गया था ये खयाली पुलाव भी मेरा है,
हार कर निराश हुआ बैठा था,
भूल गया था आज आन्गन मे सूखा है तो क्या,
कल के सावन का पानी भी मेरा है।

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *