Labels

Saturday, 31 October 2015

प्यार को बदनाम ना कर

कर के प्यार का इजहार इसे गलती का नाम ना देना
तुमको मालुम न होगा कुछ भी ऎसे कोई इल्जाम ना देना।

प्यार तो होगा तेरे लिये एक खेल यकीनन,
अब करके बेवफाई प्यार का कोई पैगाम ना देना।

देखा है हमने बाजार में बिकते हुए रूह को भी,
प्यार बिकने नहीं वाला इसे कोई दाम ना देना।

आज जो किया है तुमने प्यार से शब्दों का फेर-बदल,
इस गलती को ऎसे चलना है इसे विराम ना देना।

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *