Labels

Monday, 16 November 2015

I of corruption

मोदी जी कहते हैं SIT बनाऊँगा ,
लालूजी कहते हैं तरकीब बनाऊँगा पर बाज़ नहीं आऊँगा ।
जनता कहती है हमें मोदी जी पर विश्वास है ,
केजरीवाल कहते हैं हम सच्चाई के साथ हैं , पर मोदी जी के ख़िलाफ़ हैं ।
नीतीश कहते हैं सत्ता में आए तो शराब बंद करवाएँगे ,
जनता कहती है हम आने ही नहीं देंगे ।
शरद पवाँर कहते हैं सीज़न अभी मंदl है ,
सरदारजी कहते हैं चप्पल अभी भी गंदा है ।
सुना था आतंकवादी घुस गए थे संसद में ,
आडवाणी जी अब प्रार्थना कर रहे हैं काश बम फोड़ जाते ।
राखी कहती हैं हमें अपने तरीक़े से जीने का अधिकार है ,
मुलायम कहते हैं अभी तो हम जवान हैं ।
सलमान कहते हैं अब तो हनुमान चालीसा गाऊँगा ,
पुजारी कहते हैं सेल्फ़ी तो हम अभी भी नहीं खिचवाऊँगा।
हेमा कहती हैं पिता की ग़लती थी , 
पिता कहते हैं ग़लती हमारी है हम ग़रीब हैं ।

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *